बिहार की बेटी बनी देश की सेकंड टॉपर

अंकिता के पिता मनोहर अग्रवाल ने बताया कि अंकिता बचपन से मेधावी थी

अंकिता अग्रवाल ने बताया कि इंटर तक की पढ़ाई उसने दिल्ली पब्लिक स्कूल कोलकाता से की थी। इंटर में उसे 97.5% अंक आया था। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई करने दिल्ली चली गई। वहां के सेंट स्टीफन काॅलेज में आगे की पढ़ाई की। वहीं रहकर उसने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी।